हापुड़, सीमन/अशोक तोमर (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बुधवार की शाम एक बच्चे का शव वाशिंग मशीन के अंदर मिलने से क्षेत्र में सनसनी मच गई। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। बालक की मौत से परिवार में कोहराम मचा है।
जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव अयादनगर निवासी पांच साल का प्रियांशु पाल पुत्र मनोज पाल नर्सरी का छात्र था जो बुधवार को अपने स्कूल से घर पहुंचा और कहीं चला गया जिसे उसकी मां काफी देर तक ढूंढती रही लेकिन बच्चे का कुछ पता ना चला। जब शाम के समय महिला ने वॉशिंग मशीन खोली तो अपने बेटे की लाश देखकर उसके होश उड़ गए जिसने आनन-फानन में मनोज को मामले से अवगत कराया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।