हापुड के आचल न्यास में पूर्वोत्तर के बच्चे ले रहे है शिक्षा
हापुड सीमन/सुरेश जैन(ehapurnews.com):हापुड के छिजारसी के संचालित आचल न्यास के संचालक व आर एस एस के पूर्व हापुड़ जिला प्रचारक मुकेश कुमार ने कहा कि आचल न्यास 16000 वर्ग गज मेः निर्मित सेवा कार्यो के लिए समर्पित न्यास है, इसमें 36 पूर्वोत्तर राज्यो से लाये बालक अध्यनरत है जिनके आवास होस्टल, भोजन, पढाई सभी निशुल्क है। पूर्वोत्तर राज्यो में ईसाई मिशनरी ऐसे अनाथ बच्चो को ईसाई धर्म में परिवर्तित कर लेते है, न्यास में सीबीएसई बोर्ड से इन्टर तक के 450 छात्र- छात्राएं विद्यालय मे अध्यनरत है जिनमें शिक्षा के साथ साथ भारतीय संस्कार तथा देश भक्ति के भाव जागृत किए जा रहे है,।30 गायोः की गौशाला चल रही है। वृद्धाश्रम निर्माणाधीन है। जिसमें निशुल्क तथा न्यूनतम शुल्क पर वृद्ध लोगोः को रहने की व्यवस्था होगी। सुरेश चन्द जैन, रामकिशन तेल वाले, रजत सिघंल,रेखा सिघंल ,सुमन सिघंल जैन, डाoरेखा जैन आदि उपस्थित थे।
Brainwaves International School में Admission के लिए काल करेंः 8279806606