हापुड़,सीमन (ehapurnews.com): समीप के ग्राम वझीलपुर में मंगलवार को वर्ल्ड मलेरिया डे सेलिब्रेशन मनाया गया। गांव वझीलपुर के उप स्वास्थ्य केंद्र पर स्कूल के बच्चे एवं ग्रामीणों ने गांव को स्वच्छ रखने का संकल्प लिया। यह शपथ हॉस्पिटल के इंचार्ज सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी राधेश्याम यादव ने शपथ दिलवाई कि मैं अपने घर के आस-पास कूड़ा व पानी जमा नहीं होने दूंगा ।अपने गली मोहल्ले को साफ रखने में सहयोग दूंगा।मच्छर के काटने से बचने के लिए शाम को पूरी बहां के कपड़े पहन लूंगा और सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करूंगा।अपने घर में कीटनाशक दवा का छिड़काव करवाने में सरकार का सहयोग करूंगा। बुखार होने पर तुरंत जांच और पूरा इलाज करवा लूंगा। हमने ठाना है मलेरिया को मिटाना है। शपथ लेने वालों में रामरिछपाल इन्टर कालिज के छात्रों,और वझीलपुर हॉस्पिटल के सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी राधेश्याम यादव, राष्ट्रीय सैनिक संस्था के प्रदेश मीडिया प्रभारी व जिला अध्यक्ष ज्ञानेंद्र त्यागी, संस्था के ग्राम अध्यक्ष मोनू खां,ग्राम प्रधान राजू सैनी, आशा कुसुम मौजूद रहे।
एक ही दुकान से प्लास्टिक का सारा सामान होलसेल दाम पर खरीदें: 9359986878