हापुड़, सीमन : चीन से लेकर एनसीआर में पहुंचा कोराना वायरस के बचाव को लेकर गुरुवार को यहां शिवा प्राथमिक पाठशाला में कोराना वायरस जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें कोराना वायरस से बचाव व रोकथाम की जानकारी देते हुए शिक्षकों, अभिभावकों व बच्चों को जागरुक किया गया तथा सभी को मास्क, साबुन, हैंड सैनिटाईजर वितरित किए गए।
देवनंदिनी अस्पताल के चेयरमैन डा.श्याम कुमार ने कहा कि कोराना वायरस की खबर पर घबराने की आवश्यकता नहीं है बस थोड़ी सावधानी की आवश्यकता है। इस वायरस की अभी कोई दवा नहीं बनी है परंतु स्वच्छता और खानपान में संयम से ही कोराना वायरस से बचा जा सकता है। खांसते व छिंकते समय मुंह व नाक को ढक ले। सांस व बुखार होने पर पीडि़त व्यक्ति से दो मीटर दूर रहे। ताजा व गर्म भोजन करे। स्वयं स्वच्छ रहे और आस-पास के इलाके को स्वच्छ रखे। नगर शिक्षा अधिकारी गजेंद्र सिंह ने भी बच्चों से साफ-सफाई रखने का आह्वान किया। प्राचार्या डा.सुमन अग्रवाल ने बच्चों से फास्ट फूड, बासी भोजन,शीतल पेय पदार्थ आदि से दूर रहने तथा इधर-उधर न थूकने का आह्वान किया। इस अवसर पर सभासद शशि मुंजाल, गीता, डा.हरजीत कौर, नीतू नारंंग, सरला, लक्ष्मी शर्मा आदि उपस्थित थे।
हापुड़ में कोराना वायरस से लोगों को जागरुक करते हुए। (छाया:सीमन)
Originally posted 2020-03-05 12:31:59.