स्कूल खुलने पर बच्चों का हुआ रोली-टिके से स्वागत
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद जनपद हापुड़ में परिषदीय स्कूल शुक्रवार 28 जून को खुल गए और विद्यालय में छात्र-छात्राएं पूरे उत्साह व उमंग के साथ पहुंचे। विद्यालय परिसर में शिक्षक व शिक्षिकाओं ने स्कूल आने वाले बच्चों को रोली टीका लगाकर तथा फूल माला पहनाकर स्वागत किया। स्कूल आने पर बच्चे खुश नजर आए। 28 जून को विद्यालय खुलने के पूर्व स्कूल का वातावरण स्वच्छ बनाया गया और साफ-सुथरा कर फूलों व गुब्बारों से सजाया गया।
थाना हाफिजपुर के अंतर्ग गांव नवादा के प्राथमिक विद्यालय में प्राचार्या विशाखा, सहायक अध्यापिका डा.रेणु देवी, उर्वशी नैज, अंजू त्यागी ने अनोखी पहल की और दो दिवसीय समरकैंप की घोषणा की। विद्यालय परिसर में बच्चों ने पौधारोपण किया और पौधों की रक्षा का संकल्प लिया।
ये भी पढ़ेः अवैध निर्माण से परेशानी ही परेशानी
https://ehapurnews.com/illegal-construction-creates-problems/
चर्म रोग, गुप्त रोग व एलर्जी के लिए संपर्क करें डॉ शिशिर गुप्ता: 9719123457
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586