राष्ट्रीय आविष्कार अभियान प्रतियोगिताओं के द्वारा बच्चे दिखाएंगे प्रतिभा का हुनर






Share

राष्ट्रीय आविष्कार अभियान प्रतियोगिताओं के द्वारा बच्चे दिखाएंगे प्रतिभा का हुनर
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): प्रत्येक वर्ष की भांति इस बार भी राज्य परियोजना कार्यालय लखनऊ, उत्तर प्रदेश के निर्देशों के क्रम में कक्षा 6 से 8 तक अध्यनरत बेसिक विद्यालयों के छात्रों के लिए राष्ट्रीय आविष्कार अभियान प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें सितंबर के तृतीय शनिवार में विद्यालय स्तर पर 25 प्रश्नों के प्रश्न पत्र के माध्यम से श्रेष्ठ तीन-तीन छात्रों का चयन किया गया है। जिसके अंतर्गत पांच सामान्य ज्ञान, पांच समसायिकी एवं 15 प्रश्न विज्ञान विषय के रखे गए थे। चयनित छात्रों की सूची खण्ड शिक्षा अधिकारियों को विद्यालय स्तर से 23 सितंबर में उपलब्ध करा दी गई है। प्रत्येक विद्यालय के चयनित सर्वश्रेष्ठ तीन-तीन छात्रों को ब्लॉक स्तरीय राष्ट्रीय आविष्कार अभियान प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया जाना है। ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता दो चरणों में आयोजित की जाएगी प्रथम चरण में समस्त छात्रों को 25 प्रश्नों का एक प्रश्न पत्र दिया जाएगा, जिसमें पांच-पांच प्रश्न सामान्य ज्ञान एवं सम सामयिकी के होंगे तथा 15 प्रश्न विज्ञान के होंगे उसके बाद श्रेष्ठ 25 छात्रों को चयनित करते हुए, दूसरे चरण की प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। जिसमें सभी 25 छात्रों का साक्षात्कार लेते हुए सर्वश्रेष्ठ पांच छात्रों को जनपद स्तर पर मॉडल प्रतियोगिता के लिए चयन किया जाएगा तथा इन्हीं 25 छात्रों के साथ रेंडमली 5 – 5 बच्चे चुनकर ओपन क्विज को जाएगी। जिसमें प्रत्येक समूह से न्यूनतम 10 प्रश्न पूछे जाएंगे, प्रश्न तब तक जारी रखें जाएंगे जब तक विजेता टीम का चयन हो जाए। यह प्रतियोगिता एक दिन में ही पूर्ण कराई जाएगी। साक्षात्कार के सर्वश्रेष्ठ 5 छात्र प्रति ब्लॉक के द्वारा जनपद स्तर की मॉडल प्रतियोगिता में रॉ पदार्थ द्वारा प्रतियोगिता स्थल पर अपना मॉडल बनाकर उसके विषय में चयन समिति के समक्ष अपने विचार रखने होंगे तथा क्विज प्रतियोगिता के चयनित समूह जनपद की क्विज प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। विकासखंड स्तरीय प्रतियोगिता के लिए राज्य परियोजना कार्यालय से सितंबर माह के चतुर्थ शनिवार 28 सितंबर की तिथि निर्धारित की गई है। इस प्रतियोगिता के बाद जनपद की प्रतियोगिता 20 अक्टूबर से पूर्व कराई जाएगी। इस विषय में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रीतु तोमर का कहना है कि विकासखंड स्तरीय प्रतियोगिता के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किए जाने हैं जो डाइट मेंटर होंगे। खंड शिक्षा अधिकारी एवं डाइट मेंटर किसी विवाद की स्थिति के लिए निर्णायक होंगे। विज्ञान ए आर पी स्कोरर की भूमिका में होंगे। प्रश्न पत्र की गोपनीयता एवम प्रतियोगिता में पारदर्शिता का विशेष ध्यान रखा जाए। एस आर जी, खंड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय एवं डीसी प्रशिक्षण प्रतियोगिता का अनुश्रवण करेंगे।

फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग आदि, महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457

  • Related Posts

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

    Share

    Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…

    Read more

    भारी मात्रा में तस्करी की शराब बरामद , आरोपी फरार

    Share

    Shareहापुड़, सीमन : आबकारी विभाग ने गांव अनवरपुर के जंगल व शेखपुर गांव में छापामार कर भारी मात्रा में शराब बरामद की आरोपी मौके से फरारा हो गए।     पुलिस ने अनुसार थाना बाबूगढ़ के गांव शेखपुर में निन्दर मकान पर पुलिस ने छापामारा छापे के दौरान पुलिस ने आरोपी के घर से एक प्लास्टिक के कट्टे में 48 पव्वे अरुणाचल प्रदेश की अंग्रेजी शराब बरामद की है। एक सूचना पर आबकारी टीम ने गांव अनवरपुर के जंगल में छापामार कर एक खेत से आठ पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की है जो हरियाणा से लाई गई थी। पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत मुकद्दमा दर्ज किया है। आरोपी मौके से फरार हो गए। हापुड़ में पुलिस जंगल से शराब बरामद करते हुए। (छाया:सीमन) Related posts:ईद पर देश में सुख-स्मृद्धि की कामना की1.23 लाख उपभोक्ताओं पर बिजली विभाग का 212 करोड़ बकायाआर्य नगर, न्यू आलोक कॉलोनी समेत जनपद में मिले 26 कोरोना मरीजOriginally posted 2020-03-09 11:41:28.

    Read more

    Dhaulana News । धौलाना न्यूज़

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
    error: Content is protected !!