बक्सर के स्कूल में मना क्रिसमस
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):बक्सर के सरस्वती शिशु सदन विद्यालय में सोमवार को धूमधाम से क्रिसमस पर्व मनाया गया। बच्चों ने सेंटा क्लोज की वेशभूषा धारण कर टॉफियां बाटी। बच्चों ने तरह तरह के डांस, सेंटा के फोटो , क्रिसमस ट्री आदि बनाकर सभी का मन मोहा। साथ ही छात्राओ ने विभिन्न प्रकार की ड्रेस के साथ रैम्पवॉक किया। इस मौके पर सभी छात्र सहित सभी अध्यापक कपिल, राहुल, सुमैया, दिवाकर भावना,आदि उत्साहित दिखाई दिये।
CHRISTMAS OFFER: एस. ए. इंटरनेशनल स्कूल में एडमिशन पर 40% की छूट: 9258003065