हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): आगामी त्योहारों के चलते पुलिस-प्रशासन अलर्ट मोड पर है। इसी क्रम में क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने की दिशा में जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर के ब्रजघाट पुलिस चौकी के प्रभारी उपनिरीक्षक मनोज बालियान ने शांति समिति की बैठक की जिसमें सभी से क्षेत्र में कांवड़ यात्रा के दौरान शांति बनाए रखने की अपील की। जनपद हापुड़ की तीर्थ नगरी गढ़मुक्तेश्वर के बृजघाट में भोले के भक्त लाखों की संख्या में पहुंचते हैं। यहां से जल लेकर वह भगवान भोले का जलाभिषेक करते हैं। ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था के कड़े बंदोबस्त के बीच पुलिस ने कमर कस ली है। क्षेत्र के लोगों के साथ कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस ने पीस कमेटी की बैठक कर सभी से त्योहारों को सकुशल संपन्न कराने के लिए सहयोग मांगा।