हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के मानक चौक पर स्थित एक मंदिर के दानपात्र का ताला तोड़कर 15 हजार रुपए की नकदी चोरी करने का मामला प्रकाश में आया है। सोमवार की सुबह 7:00 बजे जब भक्त मंदिर पहुंचे तो उन्हें चोरी का पता चला जिसके बाद ग्रामीणों में काफी रोष है। गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।
गढ़ कोतवाली क्षेत्र के मानक चौक पर स्थित एक मंदिर के दान पात्र का ताला तोड़कर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि लगभग 15,000 रुपए के आसपास दानपात्र में रखे हुए थे। चोरी की जानकारी मिलने पर मंदिर प्रबंधन कमेटी के पदाधिकारी विकास भारद्वाज, कमेटी सदस्य आशीष, देवेंद्र सिंह, विपिन चौधरी आदि ने चोरों पकड़ने की मांग की है।
ADMISSIONS OPEN: JMS GROUP OF INSTITUTIONS || 7827735874 || 100% PLACEMENT