हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के गांव अठसैनी में बस में मरम्मत करा रहे ठेकेदार और चालक पर लाठी-डंडों से लैस दबंगों ने हमला कर दिया। जानलेवा हमले में ठेकेदार और चालक घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने घायलों को रेफर कर दिया है। वहीं घायलों के परिजनों ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
आपको बता दें कि गांव अठसैनी में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। आरोप है कि बस के ठेकेदार और उसके चालक ने बदरखा मोड़ के पास से गुजर रहे एक व्यक्ति को रोक लिया और उसके द्वारा दर्ज कराए गए मुकदमे में फैसला न करने पर नाराजगी जताते हुए उस पर हमला किया जिससे गुस्साए व्यक्ति के परिजनों ने बस में मरम्मत करा रहे ठेकेदार और चालक पर हमला कर दिया। इस दौरान बस में जमकर तोड़फोड़ की गई।
घायल हुए ठेकेदार और चालक को अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों की ओर से तहरीर मिली है जिसके आधार पर मामले की जांच की जा रही है।
फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग आदि, महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457