नागरिक हर क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करेः अरुण गोविल
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): मेरठ-हापुड़ संसदीय क्षेत्र से भाजपा सांसद अरुण गोविल ने गुरुवार को हापुड़ में स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश आगे की ओर बढ़ रहा है और जल्दी ही विकसित देशों की श्रेणी में भारत खड़ा होगा। सांसद ने कहा कि हर भारतवासी का यह कर्तव्य है कि वह समाज के हर क्षेत्र में अपना बेहतर प्रदर्शन करें और देश को विकसित व सशक्त बनाने की शपथ लें।
S.S.V. (PG) COLLEGE, HAPUR || ADMISSION OPEN 2024-25: 9557707327
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586