जनपद हापुड में शराब की सही बिक्री का दावा
हापुड, सूवि(ehapurnews.com): जनपद हापुड की आबकारी टीम लगातार चैकिंग कर शराब की बिक्री सही होने का दावा कर रही है।
जिला आबकारी अधिकारी हापुड़ द्वारा गोपाल जी श्रीवास्तव आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 1के साथ देशी/ विदेशी/ बियर ग्राम जरोठी श्यामपुर रोड का गोपनीय रूप से टेस्ट परचेज कराई गई। विक्रेता द्वारा सही मूल्य पर बिक्री करते पाया गया। तत्पश्चात अपार रस्तोगी के FL2,FL2B वह CL2 हापुड़ का का आकस्मिक निरीक्षण करते हुए स्टॉक सत्यापन किया गया।वेव आसवनी से आए देशी मदिरा के पारेषण को अपने समक्ष उतरवा कर पेटियों की गिनती कराई गई, पेटियों की संख्या सही पाई गई।
-वीo केo सिंह आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 3 मय स्टाफ द्वारा आज अपराध निरोधक क्षेत्र धौलाना में, समाना गऊशाला का निरीक्षण किया गया और साथ ही डबरिया पिलखुवा विदेशी/देशी/बियर/मीरापुर गढ़ी देशी/विदेशी/बियर/NH-A मॉडल शॉप / शराब दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उपस्थित ग्राहको से O/R बाबत पूछताछ की गयी सभी ने सही मूल्य पर बिक्री होना बताया और साथ ही स्टॉक सत्यापन किया गया। रेन्डमली रुप से दुकान में रखे पौवों,वियर केन, बोतलों के क्यू आर कोड की जांच की गई सही भरे पाए गए।
-प्रियंका गुप्ता आबकारी निरीक्षक क्षेत्र -2 द्वारा संजीव सिंह व रामकृष्ण, आबकारी निरीक्षक, पवर्तन मेरठ व स्टाफ के साथ संयुक्त रूप से थाना गढ़मुक्तेश्वर के अंतर्गत नया बॉस,नईबस्ती,राजीवनगर,कल्याण की मड़ैया क्षेत्रों पर कच्ची अवैध शराब के विरुद्ध दबिश दी गई। दबिश के दौरान लगभग 20 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद हुई। तत्पश्चात संयुक्त टीम द्वारा अठसैनी मे दबिश दी गई।दबिश के दौरान अमन(फरार)के घर से 20 पव्वा मिस इंडिया देशी शराब बरामद हुई । अभियुक्तों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 60 में मुकदमा पंजीकृत किया गया।
Contact for further enquiry…7351945695, Demo free for 2 days..Jawahar Ganj Hapur