हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के सीएमओ कार्यालय ने आठ अस्पतालों का आयुष्मान कार्ड का क्लेम रोक दिया है। 654 कार्ड का करीब डेढ़ करोड़ रूपए क्लेम निरस्त हुआ है जिसकी वजह से अफरातफरी की स्थिति बनी हुई है। रामा मेडिकल के 400 मरीज, जीएस मेडिकल के 117, आयुष्मान के 58, प्रयागराज के दो व दीप के दो मरीज भी इनमें शामिल है। फर्जीवाड़े के संदेह पर क्लेम निरस्त किया गया है। साथ ही पुराने बिलों के सत्यापन के लिए भी टीम का गठन कर दिया गया है।
अस्पतालों ने 654 मरीजों के कागज तैयार कर डेढ़ करोड़ रुपए के क्लेम का आवेदन किया था। मरीजों के इलाज के फर्जी कागज तैयार करने के अंदेशे पर यह कार्रवाई की गई है। चार साल में अस्पताल 21 करोड़ से अधिक का क्लेम पा चुके हैं। नए के साथ-साथ पुराने बिलों के सत्यापन की भी जांच शुरू हो गई है।
किराने के सामान की फ्री होम डिलीवरी : 7302805950