हापुड़, सीमन/अशोक तोमर (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव अयादनगर उत्तरी में बुखार की चपेट में आने से कक्षा नवीं में पढ़ने वाली छात्रा की मौत हो गई जिससे परिवार में मातम छाया हुआ है। छात्रा चार दिन से बुखार की गिरफ्त में थी जिसने रविवार को दम तोड़ दिया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील कुमार त्यागी ने बताया कि मामले की जांच की जाएगी।
जानकारी के अनुसार 15 वर्षीय निशि पुत्री सोनू निवासी अयादनगर उत्तरी चार दिनों से बुखार से ग्रसित थी जिसे परिजनों ने पास स्थित चिकित्सक के यहां दिखाया लेकिन इलाज में रहता ना मिलने पर उसे वह हापुड़ के निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। छात्रा की गंभीर हालत को देखते हुए उसे अन्य अस्पताल के लिए रेफर कर दिया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। निशि की मृत्यु से परिवार में कोहराम मचा है।
निवेश करने का सुनहरा मौका
आनंद विहार हापुड़ में हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण द्वारा स्वीकृत दुकान एवम ऑफिस ।
DM कार्यालय के बराबर में
होशियारी देवी हॉस्पिटल के सामने
पार्किंग सुविधा के साथ
लोन सुविधा उपलब्ध
15.88 लाख से शुरू ।
पाएं coin हर बुकिंग पर ।
ऑफर केवल 10 बुकिंग पर मान्य ।
संपर्क: 9520807055