बृजघाट पर चला सफाई अभियान
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): इंडियन आयल कम्पनी के स्वच्छता पखवाड़ा के तहत जनपद हापुड के पौराणिक तीर्थस्थल बृजघाट पर गंगा किनारे पर सफाई अभियान चलाया और कूड़ा-करकट आदि को हटाया। यह अभियान 15 जुलाई तक चलेगा।
इंडियन आयल कम्पनी की ओर से सुधीर गुप्ता, आलोक श्री वास्तव, रविंद्र सिंह, सुनील डब्बू, विधायक हरेंद्र तेवतिया, भाजपा नेत्री अलका निम, दिनेश गर्ग सहित अनेक लोग मैदान में उतरे और झाडू लगा कर सफाई अभियान को गति दी। गढ़मुक्तेश्वर के विधायक हरेंद्र तेवतिया ने लोगों से अपील की है कि वे तीर्थस्थल बृजघाट को साफ-सुथरा रखने में सहयोग दें औऱ गंदगी न फैलाएं।
भाजपाइयों व इंडियन आयल कम्पनी के प्रतिनिधियों ने एक पेड़ मां के नाम को गति देते हुए पौधारोपण भी किया और कहा खुली हवा में सांस लेने के लिए वृक्ष अवश्य लगाएं।
एक घर हो अपना…. अब पूरा होगा सपना… संपर्क करें: 9756129288 पर
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586