सूबे की सभी नगरीय निकायों में सफाई अभियान
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): महात्मा गांधी के स्वच्छता संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के लिए प्रदेश के सभी निकायों में 26 सितंबर सुबह पांच बजे से लगातार 155 घंटे का विशेष स्वच्छता अभियान शुरू किया जाएगा। सभी नगरीय निकायों में दो अक्टूबर की रात आठ बजे तक विशेष अभियान चलाकर महात्मा गांधी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी जाएगी।
स्वच्छ भारत मिशन नगरीय की अपर निदेशक ऋतु सुहास ने बताया कि अभियान के तहत प्रत्येक निकाय के सभी वार्डों में श्रमदान कार्यक्रम आयोजित होंगे। गंगा नदी के किनारे बसे सभी नगरीय क्षेत्रों में घाटों के आसपास के इलाकों और उसकी परिधि की साफ- सफाई, अर्पण कलश की स्थापना, प्लास्टिक निषेध क्षेत्र बनाने के साथ नागरिकों की सहभागिता से उनका सुंदरीकरण किया जाएगा। स्वयं सहायता समूहों, विभागों, निकायों के अधिशासी अधिकारियों के साथ बैठक व कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। स्वच्छता की भागीदारी कार्यक्रमों में ब्रांड एंबेसडर्स, स्वच्छत्ता योद्धाओं, स्वच्छता चैंपियंस का सहयोग लिया जाएगा। प्रत्येक निकाय में स्वच्छता के मानकों को पूर्ण करते हुए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले स्कूलों को ‘स्वच्छ स्कूल’ की उपाधि से सम्मानित किया जाएगा। प्रत्येक वार्ड में स्वच्छ वातावरण प्रोत्साहन समिति का गठन किया गया है, जो वार्ड में मानकों के आधार पर ‘स्वच्छ घर’ का चयन करेंगे।
प्रत्येक वार्ड में सर्वश्रेष्ठ तीन घरों को प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा। प्रत्येक वार्ड में उत्कृष्ट कार्य करने वाले दो सफाई कर्मियों को सम्मानित किया जाएगा। हैरिटेज व धार्मिक स्थलों के साथ बाजारों की सफाई विशेष रूप से की जाएगी।
एक फोन पर कराएं सीवर सैप्टिक टैंक की मशीन द्वारा सफाई: 9219695264