हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को हापुड़ में आए और अपने जोशीले भाषण ने भाजपा कार्यकर्ताओं, भाजपा समर्थकों तथा मतदाताओं में नई ऊर्जा का संचार कर गए जिसके सकारात्मक परिणाम नजर आने लगे है। भाजपा के मुख्य चुनाव कार्यालय पर रोजाना होने वाली कार्यकर्ताओं व समर्थकों की योगी की सभा के बाद शुक्रवार की शाम को अचानक भीड़ बढ़ गई। भीड़ को देख कर ऐसा लगा कि कार्यकर्ताओं ने एक जुटता के साथ भाजपा प्रत्याशी डा.सोमती केन को विजयी श्री दिलाने का संकल्प लिया है।
नगर पालिका परिषद हापुड़ के चैयरमैन पद पर भाजपा प्रत्याशी डा.सोमती केन शनिवार की सुबह सुभाष नगर व अम्बेडकर नगर में घर-घर जनसम्पर्क व वोट मांगने के लिए निकली। डा.सोमती केन के साथ विधायक विजयपाल आढ़ती व भाजपा के वरिष्ठ नेता मुंशी लाल जंयत के साथ बड़ी संख्या में भाजपा के समर्थक शामिल थे। मतदाताओं के अपार स्नेह व लाड़ से भाजपा प्रत्याशी डा.सोमती केन पूरी तरह अभीभूत हो गई और कहा कि वह कभी आप लोगों के विश्वास को डिगने नहीं देंगी। योगी का सभा के बाद शनिवार को मतदाताओं का भाजपा प्रत्याशी के प्रति इतना अपार स्नेह पहली बार देखने को मिला।
एक ही दुकान से प्लास्टिक का सारा सामान होलसेल दाम पर खरीदें: 9359986878
हापुड़ के वार्ड-29 से निर्दलीय प्रत्याशी अमित कृपाल मोनू बालाजी वाले को मिल रहा जनसमर्थन