सीएमओ ने एसएनसी सर्वे के लिए वालंटियर्स को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
– हापुड़ ब्लॉक की तीन टीम को सीएमओ ने झंडी दिखाकर रवाना किया
– सीएमओ बोले – क्षय रोग के बारे में जन- जन तक पहुंचाएं जानकारी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : सब नेशनल सर्टिफिकेट (एसएनसी) सर्वे के लिए तैयार की गईं वालंटियर्स (स्वयंसेवकों) की टीम बृहस्पतिवार को सर्वे करने के लिए गांवों में पहुंच गईं। हापुड़ ब्लॉक की तीन टीम को मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डा. सुनील कुमार त्यागी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर विश्व स्वास्थ्य संगठन सलाहकार डा. स्टेफी और डा. अंजलि राजीव भी उनके साथ मौजूद रहीं। सीएमओ ने वालंटियर्स और क्षय रोग विभाग के कर्मचारियों से कहा क्षय रोग के बारे में जन -जन तक जानकारी पहुंचाएं।
क्षय रोग लक्षणों के बारे में बताने के साथ ही उन्हें स्वच्छता व्यवहार अपनाकर टीबी से बचाव के बारे में जानकारी दें। सीएमओ ने जनपद वासियों से अपील की है कि सर्वे के लिए वालंटियर का सहयोग करें।
सीएमओ ने वालंटियर्स को बताया – गांव में जाकर आमजन को बताएं – खांसते या छींकते समय रूमाल, नेपकिन या किसी साफ कपड़े से अपनी नाक और मुंह को ढकें। पेपर नेपकिन इस्तेमाल करें तो उसे ढक्कन बंद डस्टबिन में डालें और यदि रूमाल का इस्तेमाल करते हैं उसे अलग गर्म पानी में अच्छे से धो कर धूप में सुखाएं।
उन्हें यह भी बताएं कि रूमाल या नेपकिन न होने की स्थिति में बाजू को मोड़कर अपने मुंह और नाक को ढक लें। कभी छींकते या खांसते समय हाथों से मुंह और नाक को नहीं ढकना चाहिए। हाथ पर आए कीटाणु बड़ी आसानी से दूसरे व्यक्ति के संपर्क में आने पर ट्रांसफर हो जाते हैं। ऐसा करने से क्षय रोग के फैलाव पर प्रभावी अंकुश लग सकेगा।
जिला क्षय रोग अधिकारी (डीटीओ) डा. राजेश सिंह ने कहा- सर्वे के दौरान गांव के हर घर में जाएं और सभी को क्षय रोग के लक्षणों के बारे में विस्तार से बताएं।
उन्होंने वालंटियर्स से कहा- किसी भी तरह की परेशानी होने पर वह सीधे भी संपर्क कर सकते हैं। टीम के साथ लगाए गए सुपरवाइजर उनकी मदद करेंगे। इस मौके पर सीएचसी प्रभारी डा. दिनेश खत्री, जिला कार्यक्रम समन्वयक (क्षय रोग) दीपक शर्मा, एसटीएस हसमत अली और लैब टेक्नीशियन वेद व्यास यादव भी मौजूद रहे।