सीएमओ ने एसएनसी सर्वे के लिए वालंटियर्स को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया






Share

सीएमओ ने एसएनसी सर्वे के लिए वालंटियर्स को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

– हापुड़ ब्लॉक की तीन टीम को सीएमओ ने झंडी दिखाकर रवाना किया
– सीएमओ बोले – क्षय रोग के बारे में जन- जन तक पहुंचाएं जानकारी

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : सब नेशनल सर्टिफिकेट (एसएनसी) सर्वे के लिए तैयार की गईं वालंटियर्स (स्वयंसेवकों) की टीम बृहस्पतिवार को सर्वे करने के लिए गांवों में पहुंच गईं। हापुड़ ब्लॉक की तीन टीम को मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डा. सुनील कुमार त्यागी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर विश्व स्वास्थ्य संगठन सलाहकार डा. स्टेफी और डा. अंजलि राजीव भी उनके साथ मौजूद रहीं। सीएमओ ने वालंटियर्स और क्षय रोग विभाग के कर्मचारियों से कहा क्षय रोग के बारे में जन -जन तक जानकारी पहुंचाएं।
क्षय रोग लक्षणों के बारे में बताने के साथ ही उन्हें स्वच्छता व्यवहार अपनाकर टीबी से बचाव के बारे में जानकारी दें। सीएमओ ने जनपद वासियों से अपील की है कि सर्वे के लिए वालंटियर का सहयोग करें।
सीएमओ ने वालंटियर्स को बताया – गांव में जाकर आमजन को बताएं – खांसते या छींकते समय रूमाल, नेपकिन या किसी साफ कपड़े से अपनी नाक और मुंह को ढकें। पेपर नेपकिन इस्तेमाल करें तो उसे ढक्कन बंद डस्टबिन में डालें और यदि रूमाल का इस्तेमाल करते हैं उसे अलग गर्म पानी में अच्छे से धो कर धूप में सुखाएं।
उन्हें यह भी बताएं कि रूमाल या नेपकिन न होने की स्थिति में बाजू को मोड़कर अपने मुंह और नाक को ढक लें। कभी छींकते या खांसते समय हाथों से मुंह और नाक को नहीं ढकना चाहिए। हाथ पर आए कीटाणु बड़ी आसानी से दूसरे व्यक्ति के संपर्क में आने पर ट्रांसफर हो जाते हैं। ऐसा करने से क्षय रोग के फैलाव पर प्रभावी अंकुश लग सकेगा।
जिला क्षय रोग अधिकारी (डीटीओ) डा. राजेश सिंह ने कहा- सर्वे के दौरान गांव के हर घर में जाएं और सभी को क्षय रोग के लक्षणों के बारे में विस्तार से बताएं।
उन्होंने वालंटियर्स से कहा- किसी भी तरह की परेशानी होने पर वह सीधे भी संपर्क कर सकते हैं। टीम के साथ लगाए गए सुपरवाइजर उनकी मदद करेंगे। इस मौके पर सीएचसी प्रभारी डा. दिनेश खत्री, जिला कार्यक्रम समन्वयक (क्षय रोग) दीपक शर्मा, एसटीएस हसमत अली और लैब टेक्नीशियन वेद व्यास यादव भी मौजूद रहे।

 

Related Posts

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

Share

Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…

Read more

गौकशी के आरोपी को जेल भेजा

Share

Shareहापुड़, सीमन :  थाना हापुड़ देहात पुलिस ने एक गौकशी के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।        पुलिस ने बताया कि गांव सलाई का तसुव्वर गौकशी के एक मामले में लम्बे समय से फरार चल रहा था सूचना पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। Related posts:ट्रांसफार्मर की रिपेयरिंग के चलते विद्युत आपूर्ति तीन घंटे रही प्रभावितस्कूल से लौट रहे छात्र पर आधा दर्जन दबंगों ने किया हमलादिव्यांगजनों को सहायक उपकरण होंगे निशुल्क वितरित, जानिए कब?Originally posted 2020-02-24 12:56:18.

Read more

Dhaulana News । धौलाना न्यूज़

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
error: Content is protected !!