सीएमओ हापुड़ डा. सुनील कुमार त्यागी ने किया योग
योग प्रशिक्षण में कस्तला पहुंचे सीएमओ, आशा – आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ का उत्साहवर्धन किया
– आशा – आंगनबाड़ी कार्यकर्ता खुद भी योग करें और जनसमुदाय को भी प्रेरित करें : सीएमओ
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): एकीकृत निक्षय दिवस और 21 कार्य दिवसीय विशेष क्षय रोगी खोज अभियान का शुभारंभ मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डा. सुनील कुमार त्यागी ने योग से किया। सीएमओ सोमवार की सुबह कस्तला-कासमाबाद स्थित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पहुंचे और योग प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल हुए। इस मौके पर सीएमओ ने कार्यक्रम में शामिल हुईं आशा एएनएम और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन किया।
सीएमओ ने कहा – आशा – आंगनबाड़ी कार्यकर्ता खुद भी नियमित रूप से योग करें और जन समुदाय को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करें। साथ ही सीएमओ ने 21 कार्य दिवसीय विशेष क्षय रोगी खोज अभियान में हर परिवार की स्क्रीनिंग और सभी लक्षण युक्त व्यक्तियों की टीबी जांच कराने की बात कही। उन्होंने कहा क्षय रोगियों की जल्दी पहचान और उपचार शुरू होने से परिवार के अन्य सदस्यों को टीबी का संक्रमण नहीं पकड़ पाता। इसलिए घर-घर तक यह जानकारी पहुंचाएं और जन समुदाय को जागरूक करें।
सीएमओ डॉ. सुनील कुमार त्यागी की उपस्थिति में योग प्रशिक्षक मोहित शर्मा ने केंद्र पर आशा, एएनएम ,आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ ही ग्रामीणों को योग प्रशिक्षण दिया। इस मौके पर कस्तला के ग्राम प्रधान प्रदीप तोमर और प्रभारी चिकित्सा अधिकारी कस्तला भी उपस्थित रहे।