मोटे अनाज हैं लाभदायक
हापुड, सीमन(ehapurnews.com): हापुड के एस एस वी इंटर कॉलेज में सोमवार को एक जनपद स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी 2023 का आयोजन किया गया। इस संगोष्ठी का विषय श्रीअन्न एक मूल्यवर्धित पौष्टिक अथवा भ्रांति आहार था । श्रीअन्न जिन्हें मोटे अनाज भी कहा जाता है, के संबंध में जाकरूकता बढ़ाने के लिए यह संगोष्ठी आयोजित हुई। श्रीअन्न अथवा मिलेट्स के अंतर्गत ज्वार, बाजरा, रागी, कंगनी, कोदू आदि आते है। जलवायु परिवर्तन, ग्लोबल वार्मिंग व भूमिगत जल की कमी के कारण गेहूं, चावल आदि की फसल पैदावार में कठिनाई आने के कारण सन् 2023 को अन्तर्राष्ट्रीय मिलेट्स वर्ष घोषित किया गया है। मोटे अनाज अत्यंत स्वास्थ्य वर्धक व पौष्टिक होते है। –
इस संगोष्ठी में जनपद के कक्षा आठ से दस तक के 18 विद्यालयों के छात्र व छात्राओं ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय के प्रधानाचार्य विजय कुमार गर्ग ने किया। जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा नामित नोडल अधिकारी डॉ0 जया मिश्रा के निर्देशन में कार्यक्रम प्रारम्भ हुआ। विद्या नदीश सिंह, डोली शर्मा व प्रभात कुमार सिंह ने निर्णायक की भूमिका में अपना योगदान दिया। विशेषज्ञ के रूप में श्रीमती स्वीटी सिंह व प्रवीण सैनी ने प्रतिभागियों का ज्ञान वर्धन किया। कार्यक्रम का संचालन अदनान अहमद खान ने किया। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान संयुक्त रूप से कुछ साधना रा० उ०मा० हसनपुर व वंश दीवान इ०का० हापुड़ तथा द्वितीय स्थान संयुक्त रूप से कु० साक्षी बंसल ए०के०पी० इ०का० हापुड़ व कु० भूमि एस०एस०वी० इका० हापुड़ ने प्राप्त किया। विजेता छात्र / छात्राये दिनांक 22.08.2023 को मण्डल स्तरीय प्रतियोगिता के लिए राजकीय इण्टर कॉलिज मेरठ में प्रतिभाग करेंगे।
इस कार्यक्रम में महेशचन्द सैनी व भीम सेन का विशेष योगदान रहा। इस अवसर पर विभिन्न विद्यालय के अध्यापको ऐश जैन, इरा चौधरी, सीमा, डॉ० सतीश कुमार, दिनेश कुमार, स्वतंत्र कुमार, स्वाति त्रिपाठी आदि ने कार्यक्रम में उपस्थित रहकर छात्र/छात्राओं का उत्साह वर्धन किया।
Class II से Class X तक के बच्चे ट्यूशन के लिए सम्पर्क करें: 8755338212 पर