हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): भारतीय ज्योतिष कर्मकांड महासभा के तत्वाधान में हापुड़ में सामूहिक श्रावणी उपाकर्म धूमधाम से मनाया गया। महासभा के संरक्षक डॉ0 वासुदेव शर्मा के मार्गदर्शन में सम्पूर्ण विधि पूजन प्रक्रिया पूर्ण की गई। महासभा अध्यक्ष पंडित के0 सी0 पाण्डेय काशी वाले ने बताया कि पौरोहित कर्म कराने वाले विप्रजनों के साथ-साथ सभी जनेऊ धारण करने वाले धर्मशील को ये पर्व अवश्य मनाना चाहिए। इससे पूरे वर्ष में जाने व अनजाने में हुआ समस्त पाप प्रायश्चित हो जाता है तथा शरीर व मुख मंडल की आभा बनी रहती है। श्री चंडी मंदिर पाठशाला हापुड़ में मंगलवार की अपरान्ह 2 बजे से ये कार्यक्रम शुरू हुआ जिसमें सभी ने शास्त्रीय विधि द्वारा जनेऊ को बदला, कार्यक्रम पश्चात महासभा प्रवक्ता डॉ0 करुण शर्मा ने कहा कि अभी तक सामान्यजन में इसका प्रचार प्रसार नहीं है। महासभा अगले वर्ष भव्य कार्यक्रम रखेगी जिससे आम जनमानस भी जागरूक को। कार्यक्रम में महासभा संरक्षक पंडित हरीश शर्मा, विशिष्ट सदस्य पंडित अमरजीत पाण्डेय, हर्ष शर्मा एडवोकेट, संरक्षक पंडित महेश चन्द्र शर्मा, पंडित आदित्य भारद्वाज, डॉ0 करुण शर्मा, पंडित देवी प्रसाद तिवारी, पंडित मित्र प्रसाद काफ्ले मिलन शास्त्री, पंडित जगदम्बा शर्मा, पंडित अजय पाण्डेय, पंडित नीरज मिश्रा, पंडित सर्वेश तिवारी, पंडित शैलेन्द्र अवस्थी, धर्मेंद्र बंसल, आशुतोष द्विवेदी, पंडित अजय तिवारी, पंडित गोपाल, पंडित रिंकू सहित सैकड़ो लोगों ने भाग लिया। महासभा द्वारा कार्यक्रम उपरांत खीर का वितरण भी किया गया।
Dhanwantari Distributors का Immurich Capsule अब घर पर बैठे मंगवाएं: 9837700010
अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700