कलैक्ट्रेट कर्मचारियों ने किया वर्क टू रुल कार्य
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): उत्तर प्रदेश मिनिस्ट्रीरियल कलैक्ट्रेट कर्मचारी संघ के आह्वान पर हापुड़ कलैक्ट्रेट के कर्मचारियों ने मांगों के हल न होने पर नाराजगी व्यक्त की और प्रशासनिक अधिकारी को एक ज्ञापन देकर कहा कि कलैक्ट्रेट के कर्मचारी मांगो के समर्थन में 21 अक्तूबर को कलैक्ट्रेट पर धरना देंगे।
संघ के जिलाध्यक्ष बिग्रेडियर उर्फ राय बहादुर सिंह, जिला मंत्री राजकुमार ने बताया कि गुरुवार को कर्मचारियों ने वर्क टू रुल कार्य किया जो 20 अक्तूबर तक जारी रहेगा। यदि उनकी मागों को पूरा नहीं किया गया तो कलैक्ट्रेट कर्मचारी 21 अक्तूबर को धऱना देंगे।
संघ की प्रमुख मांग है कि कलैक्ट्रेट का कार्यालय जिलाधिकारी के नाम के स्थान पर जनपद सचिवालय रखा जाए। कलैक्ट्रेट लिपिक संवर्ग के कर्मचारियों को नायब तहसीलदार के दस प्रतिशत पदों पर पदोन्नत किया जाए। पुरानी पेंशन व्यवस्था को बहाल किया जाए आदि।