हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की मेरठ रोड पर स्थित मेरठ-खुर्जा लाइन के फाटक संख्या 41 को मानव रहित करने के लिए अंडर पास का निर्माण कराया जा रहा है जिसका पंचशील कॉलोनी के लोग पिछले डेढ़ महीने से विरोध कर रहे हैं। लोगों ने अंडरपास निर्माण का कार्य भी रुकवा दिया जिनका कहना है कि अंडरपास कॉलोनी के बाहर से निकालकर रेलवे के अधिकारियों ने धोखा किया है। अंडरपास के निर्माण से कॉलोनी के दोनों गेट बंद हो जाएंगे। इस कॉलोनी में करीब 600 परिवार रहते हैं। कॉलोनीवासियों के लिए दो गेट हैं। प्राधिकरण द्वारा पास हुई इस कॉलोनी में रहने वाले लोगों का कहना है कि रेलवे फाटक पर बन रहे अंडर पास के निर्माण से दोनों गेट बंद हो जाएंगे जिससे कॉलोनी वासियों को काफी परेशानी होगी।
I.I.E.M. में एडमिशन के लिए कॉल करें : 9837791132, 9837791131 पर