बाबूगढ़ थाने की कमान महिला निरीक्षक को सौंपी
हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महिला सशक्तिकरण को प्रदेश में बढ़ावा देने के लिए यह निर्देश दिए थे कि सूबे के हर जनपद में महिला थाने के अलावा एक और थाने में महिला थानाध्यक्ष की नियुक्ति की जाए। जनपद के पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने इसकी पहल कर दी है।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने आदेश के अनुपालन में परिवार परामर्श केंद्र हापुड़ की प्रभारी सुनीता मलिक को थाना बाबूगढ़ का पुलिस प्रभारी निरीक्षक नियुक्त किया है। महिला निरीक्षक को थाना बाबूगढ़ की कमान सौंपने के बाद बदलाव देखने को मिल सकते है।
महिला थाना प्रभारी ने बुधवार की अपराह्न थाना बाबूगढ़ का कार्य भार ग्रहण कर लिया। उन्होंने कहा कि नागरिकों को सुरक्षा देना व गुंडों पर नकेल कसना, जुआरियों, शराब के धंधेबाजों तथा मजनूओं के विरुद्ध कार्रवाई करना उनकी प्राथमिकता में है।
एक फोन पर कराएं सीवर सैप्टिक टैंक की मशीन द्वारा सफाई: 9219695264