संचारी रोग नियंत्रण अभियान गांव-गांव चला
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): संचारी रोग नियंत्रण अभियान में जुटी टीमों ने गांव-गांव जाकर जागरूकता अभियान चलाया और रैली निकाली गई।
जनपद हापुड़ के गढ़ ब्लॉक में चित्तौड़ा मोहद्दीनपुर सादुल्लापुर खेड़ा महमूदपुर मुरादपुर मानक चौक,ब्लॉक सिंभावली के बंगोली गांव , गंदू नगला में, भोवापुर में और धौलाना ब्लॉक के कंडोला गांव में,एकलेडी में और धौलाना ब्लॉक की इकाई परिसर में तथा हापुड़ ब्लॉक के रामपुर गांव में गिरधरपुर तुमरेल, हुसानपुर, आदि गांवों में कृषि विभाग के कर्मचारी और कृषि रक्षा इकाई के प्रभारी द्वारा संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अंतर्गत गांव-गांव में जाकर व्यापक रूप से प्रचार व प्रसार का कार्य किया गया और लोगों को संचारी रोग से निबटने के उपाय बताए।
Admission Open Now for SA International School : 9258003065