हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : जनपद हापुड़ के थाना सिंभावली क्षेत्र के गांव फुल्डेहरा के रहने वाले असीम खत्री ने बताया कि वह गांव के ही एक पब्लिक स्कूल का संचालन करता है। दो दिन पहले स्कूल में पहुंचे तो देखा कि इनवर्टर, बैटरी और लोहे का सामान गायब था जिसके बाद पीड़ित पक्ष ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। असीम अत्री के अनुसार कई कक्षाओं के ताले भी टूटे हुए मिले। स्कूल पहुंचने पर पता चला कि चोर इनवर्टर, बैटरी और लोहे का सामान चोरी कर ले गए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
हैकिंग, टैली, वेब डेवलपमेंट, एक्सेल समेत 40 कोर्स सीखें : 9719173656
राष्ट्रीय प्रत्यायन बोर्ड द्वारा सरस्वती इन्स्टीट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज पिलखुवा NABH ACCREDITED घोषित