हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com):24-25 अगस्त 2024 को लखनऊ में संपन्न हुई 65 वीं वरिष्ठ राज्य स्तरीय तैराकी चैम्पियनशिप में हापुड़ जिला के विशाल राज तोमर ने 50 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक में स्वर्ण पदक एवं 100 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक में रजत पदक जीतकर न केवल जिले का नाम रोशन किया बल्कि अक्टूबर में मैंगलोर में होने वाली राष्ट्रीय तैराकी चैम्पियनशिप के लिए उत्तर प्रदेश की टीम में अपना स्थान पक्का किया।
वहीं महिला वर्ग में रम्या ने 50 मी बैक स्टोक के फाइनल में पहुंच कर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इनके अलावा महिला वर्ग में सिन्थिया वर्मा, कृति सिंह, सौम्या, रिध्धिमा, जयश्री दास ने प्रतिभाग किए। पुरुष वर्ग में आयुष कुमार वाजपेई, वंश,आशुतोष दास एवं कपिल कुमार सेंगर ने जिले का प्रतिनिधित्व किया। राजीव वर्मा कोच एवं प्रवीन केसरी मैनेजर के रूप में अपना दायित्व निभाए।
रामानंद राय, सचिव ,हापुड़ जिला तैराकी संघ ने विशाल की उपलब्धि को अन्य खिलाडिंयो के लिए प्रेरक बताया। विशाल राज तोमर के राज्य टीम में चयन पर क्रीडा अधिकारी मधु अवस्थी,पूर्व क्रीडाधिकारी रमेश चंद्रपाल ,पंकज अग्रवाल, डॉक्टर आनंद प्रकाश,अध्यक्ष हापुड जिला तैराकी संघ, डॉक्टर रानी तिवारी,बैनर्जी भारती, सुधीर शर्मा, राज कुमार अग्रवाल आदि ने बधाई दी।
ऑफर: ई-रिक्शा मात्र 35 हजार की डाउन पेमेंट पर वह भी बिना किसी फाइल चार्ज के : 7906867483
अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700