हापुड़, सीमन (ehapurnews.com):जनपद हापुड़ के सिंभावली ब्लॉक के गांव भोपुरा के उच्च प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत सहायक अध्यापिका आशा को झांसी में होने वाली 68वीं प्रदेशीय विद्यालय हैंडबॉल टीम की अंदर 17 का चयनकर्ता नियुक्त किया गया है। इस जिम्मेदारी के मिलने पर उन्होंने कहा कि वह पूरी ईमानदारी व निष्ठा से इस जिम्मेदारी को निभाएंगी। इस अवसर पर उन्हें बधाई देने वालों का सिलसिला लगा है।
ऑफर: ई रिक्शा मात्र 35000 की डाउन पेमेंट पर, साथ में पाए एलईडी, आरओ, मिक्सर या वाशिंग मशीन: 7906867483