हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के मोहल्ला शिवपुरी निवासी नितिन मुछाल को पीएचडी की उपाधि मिलने पर उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा है। नितिन की सफलता से परिवार में खुशी की लहर है। सुभाष चंद्र महेश के अनुसार नितिन मुछाल को सूक्ष्म माइक्रोवेव बैंड पास फिल्टर बनाने पर पीएचडी की उपाधि मिली है।
आपको बता दें कि नितिन को जर्मनी के फोन ऑफर संस्थान से पोस्ट डांट करने का अवसर मिला और जर्मनी में फिल्टर और एंटीना डिजाइन किया। इस संबंध में जर्मनी में छह रिसर्च पेपर में प्रकाशित हुए। काम के सिलसिले में उन्हें इटली, स्पेन, फ्रांस, इंग्लैंड भी जाना पड़ा। नितिन के पिता वृद्ध हैं और उनकी माता का निधन हो चुका है। ऐसे में पिता की सेवा करने के लिए वह भारत लौट आए और जेपी यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर वह कार्यरत होंगे। नितिन को नोएडा स्थित जेपी विश्वविद्यालय की प्रोफेसर श्वेता श्रीवास्तव की गाइडलाइन में यह उपाधि हासिल हुई है।
Admission Open Now for SA International School : 9258003065