हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री पूनम पंडित ने रविवार को हापुड़ में कहा कि देश हित में सभी लोग एकजुटकता के साथ कांग्रेस के मंच पर एकत्र हो जाएं। कांग्रेस ही सत्ताधारी पार्टी का विकल्प है। कांग्रेस लोगों को जोड़ने वाली पार्टी है जबकि सत्ताधारी दल लोगों के मध्य नफरत पैदा कर वैमनस्य की खाई पैदा कर रहा है।कांग्रेस नेत्री पूनम पंडित रविवार को हापुड़ में एक औधौगिक संस्थान के उद्घाटन समारोह में शामिल हुई और फिर लोगों को सम्बोधित किया। कांग्रेस के प्रदेश महासचिव बदरुद्दीन कुरैशी व बुलंदशहर प्रभारी डा. शोएब ने कांग्रेस नेत्री का स्वागत किया।कांग्रेस नेत्री पूनम पंडित ने कहा कि देश का संविधान सभी को भाई-चारे और प्रेम से रहकर जीने को तथा बराबरी का हक प्रदान करता है, परन्तु केंद्र व प्रदेश सरकार संविधान को नंही मानती और सत्ता पर काविज रहने के लिए लोगों के बीच नफरत के बीज बो रही है। सत्ताधारी दल में 40 ऐसे नेता हैं, जिन पर संगीन धाराओं में मुकद्दमें चल रहे है।पूनम पंडित ने आहान कि देश, समाज के हित में कांग्रेस के मंच पर एकत्र हो जाएं। कांग्रेस ही सत्ताधारी दल का विकल्प है।
एक ही दुकान से प्लास्टिक का सारा सामान होलसेल दाम पर खरीदें: 9359986878