हापुड़, सीमन( ehapurnews.com):संगठन सर्जन अभियान के तहत न्याय पंचायत के ब्लॉकों के गांवों में बुधवार को अनेक कार्यक्रम किये गये ।किसानों की समस्याओं पर युवा बेरोजगार के मुद्दे पर बात की संगठन को बूथ स्तर तक जोड़ने के लिए ग्रामवासियों को जागरूक किया गया l
जिलाध्यक्ष मिथुन त्यागी ने कहा आज देश का किसान- नौजवान परेशान है, लेकिन सत्ता के नशे में मदमस्त केंद्र व प्रदेश सरकार को जनता से कोई सरोकार नहीं है।इस मोके पर गढ़मुक्तेश्वर विधानसभा प्रभारी मनोज कौशिक, गढ़मुक्तेश्वर ब्लॉक प्रभारी विकास त्यागी, गढ़मुक्तेश्वर ब्लॉक अध्यक्ष हरीश कुमार, सिंभावली ब्लॉक प्रभारी वरुण चौधरी सिंभावली ब्लॉक अध्यक्ष आज़ाद सैफ़ी सुंदर चौधरी मुस्तकीम अल्वी मोहम्मद उमर मोहमद, फरियाद राजपाल, शिवकुमार, अमित,लोकेश आदि उपस्थित थे।
Shashwat Fitness महिलाओं के लिए दे रहा खास ऑफर, कॉल करें: 9756765958