हापुड़, सीमन (ehapurnews.com):धौलाना तहसील में जिला कांग्रेस ने मंहगाई को ले कर बुधवार को पैदल मार्च निकाला व राष्ट्रपति को सम्बोधित एक ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा।
कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मिथुन त्यागी ने कहा आज पेट्रोलियम पदार्थों के दाम आसमान छू रहे है। आम जनता त्राहिमान है मगर सरकार को बस उद्योगपति साथियो की चिंता है। जनता से कोई सरोकार नहीं है।2014 में क्रूड ऑयल 103 रुपए प्रति बैरल था और आज 35 रुपए प्रति बैरल है मगर तेल के दाम आसमान छू रहे है आखिर भाजपा की सरकार किस को फायदा पहुंचा रही है गैस सिलेंडर के दाम 2014 में 350 प्रति सिलेंडर था और आज 800 का मिल रहा है ।
इस मौके पर वरिष्ठ कांग्रेसी सतीश शर्मा,विकास त्यागी, राधिका केम ज्ञानेंद्र गुप्ता,मुकेश कौशिक, सलीमुद्दीन सैफ़ी मनोज कौशिक,जावेद चौधरी,रहीस चौहान,मदन चौहान,दीपक आत्रेय,मुर्सलीन चौधरी,अबुजर चौधरी,इरसाद प्रधान,अंकित शर्मा,गोपाल शर्मा,डॉक्टर वकील,अंकित शर्मा,शालू,मोहमद रहीस,राम लखन,विकास तवेतिया,विनोद शर्मा,परवेज़,जुल्फेकार,ताहिर,असगर,सद्दाम,रविन्द्र त्रिवेदी,प्रेमप्रकाश, मयंक त्यागी आदि उपस्थित थे।
घर खरीदने पर पाएं 2.67 लाख तक की सब्सिडी, 80% तक Finance. Call: 9540030099
