भाजपा नेताओं पर भड़के कांग्रेसजन
हापुड़, सीमन/अशोक तोमर (ehapurnews.com): लोकसभा में प्रतिपक्ष नेता राहुल गांधी पर भाजपा नेताओं द्वारा आए दिन की जा रही टिप्पणी से क्षुब्ध हापुड़ के कांग्रेसजनों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने भाजपा नेताओं पर कार्रवाई की मांग को लेकर हापुड़ उपजिलाधिकारी दफ्तर पर प्रदर्शन किया और नारेबाजी की। प्रदर्शनकारी कांग्रेसजन, भाजपा पर कांग्रेस की बढ़ती हुई लोकप्रियता से बौखलाने का आरोप लगा रहे थे।
कांग्रेस पिछड़ा विभाग के जिलाध्यक्ष सावन चौधरी, भूतपूर्व विधायक गजराज सिंह, शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अभिषेक गोयल, राज सिंह गुर्जर, विक्की शर्मा, गौरव गर्ग, जितेंद्र अग्रवाल, देवेंद्र कुमार सहित सैकड़ों कांग्रेसी सोमवार को उपजिलाधिकारी के दफ्तर पर पहुंचे और भाजपा के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की। उन्होंने कहा कि भाजपा नेता आए दिए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी पर अर्नगल आरोप लगाते हुए दुष्प्रचार कर रहे है। आरोपी भाजपा नेताओं की संसद सदस्यता खत्म की जाए। उन्होंने मांग के समर्थन में एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी को दिया।
ब्रेनवेव्स इंटरनेशनल स्कूल लेकर आया है हापुड़ की पहली प्रोफेशनल फुटबॉल अकादमी: 8791258181