कांग्रेस सेवादल के प्रशिक्षण शिविर में हापुड़ के कांग्रेसी शामिल हुए
हापुड़,सीमन (ehapurnews.com):हापुड़ के कांग्रेस जन सेवादल के त्रिदिवसीय विशेष प्रशिक्षण शिविर के समापन दिवस में शामिल होने के लिए बुधवार को गाजियाबाद पहुंचे। शहर कांग्रेस अध्यक्ष अभिषेक गोयल के नेतृत्व में कांग्रेस जनों ने सेवादल के त्रिदिवसीय विशेष प्रशिक्षण शिविर में प्रदेश अध्यक्ष अजय राय का पटका पहनाकर स्वागत किया। प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने सेवादल के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी की गलत नीतियों के कारण शेयर बाजार में देश की आम जनमानस के 15 लाख करोड़ रुपए डूब गए। उत्तर प्रदेश की हालत बद से बदतर हो चुकी हैं। आम जनमानस महंगाई से त्रस्त हैं। उन्होंने कहा कि देश में राहुल गांधी ही एकमात्र ऐसे नेता हैं जो देश में लोगों के लिए बदलाव ला सकते हैं।
शहर कांग्रेस अध्यक्ष अभिषेक गोयल ने बताया कि पश्चिमी यूपी में सेवादल का प्रशिक्षण शिविर का कार्यक्रम गाजियाबाद में आयोजित किया गया हैं जिसका उद्देश्य सेवादल के कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देना हैं।
कांग्रेस की विचारधारा और संदेश घर घर पहुंचाने का प्रण लिया। उन्होंने कहा कि सेवादल कांग्रेस की रीढ़ की हड्डी हैं।
इस दौरान अमित सैनी, विक्की शर्मा, गौरव गर्ग, निसार खान, अतिकुर रहमान सैफी, मुजम्मिल, सादक कुरैशी आदि लोग मौजूद रहे।
Brainwaves International School में Admission के लिए काल करें: 8279806606
अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700