कांग्रेस सेवादल के प्रशिक्षण शिविर में हापुड़ के कांग्रेसी शामिल हुए






Share

कांग्रेस सेवादल के प्रशिक्षण शिविर में हापुड़ के कांग्रेसी शामिल हुए
हापुड़,सीमन (ehapurnews.com):हापुड़ के कांग्रेस जन सेवादल के त्रिदिवसीय विशेष प्रशिक्षण शिविर के समापन दिवस में शामिल होने के लिए बुधवार को गाजियाबाद पहुंचे। शहर कांग्रेस अध्यक्ष अभिषेक गोयल के नेतृत्व में कांग्रेस जनों ने सेवादल के त्रिदिवसीय विशेष प्रशिक्षण शिविर में प्रदेश अध्यक्ष अजय राय का पटका पहनाकर स्वागत किया। प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने सेवादल के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी की गलत नीतियों के कारण शेयर बाजार में देश की आम जनमानस के 15 लाख करोड़ रुपए डूब गए। उत्तर प्रदेश की हालत बद से बदतर हो चुकी हैं। आम जनमानस महंगाई से त्रस्त हैं। उन्होंने कहा कि देश में राहुल गांधी ही एकमात्र ऐसे नेता हैं जो देश में लोगों के लिए बदलाव ला सकते हैं।
शहर कांग्रेस अध्यक्ष अभिषेक गोयल ने बताया कि पश्चिमी यूपी में सेवादल का प्रशिक्षण शिविर का कार्यक्रम गाजियाबाद में आयोजित किया गया हैं जिसका उद्देश्य सेवादल के कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देना हैं।
कांग्रेस की विचारधारा और संदेश घर घर पहुंचाने का प्रण लिया। उन्होंने कहा कि सेवादल कांग्रेस की रीढ़ की हड्डी हैं।
इस दौरान अमित सैनी, विक्की शर्मा, गौरव गर्ग, निसार खान, अतिकुर रहमान सैफी, मुजम्मिल, सादक कुरैशी आदि लोग मौजूद रहे।

Brainwaves International School में Admission के लिए काल करें: 8279806606

अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700

  • Related Posts

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

    Share

    Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…

    Read more

    कल्याणकारी योजनाओं के लाभ से पात्र वंचित न रहे

    Share

    Shareहापुड़, सीमन : उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री सुनील बंसल व प्रदेश महामंत्री विजय बहादुर पाठक का रविवार को यहां भाजपा के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया।      भाजपा के प्रदेश नेताओं ने कार्यकर्ताओं से कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए सक्रिय रहे। केेंद्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से कोई भी पात्र व्यक्ति वंचित न रह जाए, इस ओर प्रयास रत रहे। स्नातक क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी को जिताने के लिए जी जान से जुटे रहे। भाजपा नेताओं का दिल्ली से अमरोहा जाते वक्त भाजपा के जिलाध्यक्ष उमेश राणा,जिला महामंत्री पुनीत गोयल, श्यामेंद्र त्यागी, कपिल कुमार एसएम, मोहन कुमार, ललित मोदी आदि ने स्वागत किया।हापुड़ में भाजपा नेताओं का स्वागत करते हुए कार्यकर्ता। (छाया:सीमन) Related posts:चुनाव ड्यूटी से लौट रहे हेड कांस्टेबल की हार्ट अटैक से मौतदो बदमाशों से हथियार मिलेदिव्यांगजन पेंशन को आधार से लिंक कराएंOriginally posted 2020-03-01 11:52:56.

    Read more

    Dhaulana News । धौलाना न्यूज़

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
    error: Content is protected !!