हापुड़ के कांग्रेसियों ने भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री को याद किया






Share

हापुड़,सीमन(ehapurnews.com ): हापुड के कांग्रेस जनों ने बुधवार को देश के भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्व.लाल बहादुर शास्त्री को उनके स्मृति दिवस पर याद कर उन्हें श्रध्दा सुमन अर्पित किए।कांग्रेसजन हापुड़ के रेलवे रोड पर स्थित शास्त्री जी की प्रतिमा पर एकत्रित हुए। जहां शहर कांग्रेस अध्यक्ष अभिषेक गोयल के नेतृत्व में कांग्रेस जनों ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री की 57 वीं पुण्यतिथि मनाई। इस दौरान कांग्रेस जनों ने शास्त्री जी की प्रतिमा पर माल्ल्यार्पण किया और उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। शहर कांग्रेस अध्यक्ष अभिषेक गोयल ने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी को याद करते हुए कहा कि शास्त्री जी 1951 में देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू जी के नेतृत्व में अखिल भारत कांग्रेस कमेटी के महासचिव नियुक्त किये गये और 1952, 1957 व 1962 के चुनावों में कांग्रेस पार्टी को भारी बहुमत से जिताने के लिये उन्होंने बहुत परिश्रम किया था। सेवादल जिलाध्यक्ष अंकित शर्मा ने कहा कि शास्त्री जी ने ही जय जवान, जय किसान का नारा दिया था। हम सभी को शास्त्री जी के जीवन से प्रेरणा लेते हुए जीवन में आगे बढना चाहिए और देश के लिए काम करना चाहिए।इस दौरान पीसीसी सदस्य अरविंद शर्मा, डॉक्टर वीसी शर्मा, वाई के शर्मा, यशपाल ढिलौर, विक्की शर्मा, सुबोध शास्त्री, निसार खान, धर्मेंद्र कश्यप, सुरेंद्र सिंह, मदन शर्मा, देवेंद्र कुमार, सुखपाल गौतम, असलम सैफी, भरतलाल शर्मा, मोहम्मद आसिफ आदि उपस्थित रहे।

अब घर बैठे कराएं इंश्योरेंस: 9756129288

Related Posts

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

Share

Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…

Read more

सावित्रीबाई फूले को याद किया

Share

Shareहापुड़, सीमन: समाजवादी मजदूर सभा हापुड़ के कार्यकर्ताओं ने समाज सेविका सावित्रीबाई फूले की एक सौ तेईस वीं पुण्यतिथि पर उन्हें याद किया। संगठन के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें अपने-अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए।      संगठन के सचिव प्रमोद शर्मा व पुरुषोत्तम वर्मा एडवोकेट ने कहा कि जब देश में जाति व छुआछात भेदभाव का बोलबाला था। उस समय सावित्री बार्ई फूले ने नारी को शिक्षित करने का बीड़ा उठाया। उन्होंने महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरुक किया। नारी शिक्षा के क्षेत्र में सावित्री बाई फूले के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है। उनका जीवन प्रेरणादायी है। इस मौके पर सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।हापुड़ में सपाई श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए। (छाया:सीमन) Related posts:खुले में शराब पीओगे तो पुलिस पकड़ेगी ही,23 पकड़े गएट्रेन की चपेट में आने से युवक घायलट्रैक्टर ट्राली से टकराई बुलेट, एक की मौतOriginally posted 2020-03-11 12:21:08.

Read more

Dhaulana News । धौलाना न्यूज़

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
error: Content is protected !!