हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): काँग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष मिथुन त्यागी सहित अनुसूचित विभाग के जिलाध्यक्ष नरेश भाटी, जिला महासचिव राज सिंह गुर्जर सहित अन्य नेताओं को पुलिस ने सीएम योगी के दौरे के दौरान नजरबंद किया। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हापुड आगमन पर कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों को हापुड पुलिस द्वारा उनके आवास पर नजरबंद किया। जिलाध्यक्ष मिथुन त्यागी ने बताया कि विधानसभा के चुनाव में योगी आदित्यनाथ द्वारा जनता को लुभाने के लिए झुठी घोषणाये की थी जो पूरी नही की गयी। मुख्यमंत्री योगी ने गढ़मुक्तेश्वर को हरिद्वार की तर्ज पर विकसित करने, किसानों के गन्ने की फसल के दाम बढ़ाने, युवाओं को रोजगार देने के वायदे किये थे जो आज तक पूरे नही हुए।
अनुसूचित विभाग के जिलाध्यक्ष नरेश भाटी ने बताया कि आज सरकार डरी हुई हैं, जो लोग सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं। सरकार उनका दमन कर रही है, जनता सब समझ रही हैं, आने वाले चुनाव में जनता सरकार के एक एक जनविरोधी फैसलों के जवाब देगी।
एक फोन पर कराएं सीवर सैप्टिक टैंक की मशीन द्वारा सफाई: 9219695264