दलित नेता कांशीराम को कांग्रेसजनों ने याद किया
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): दलितों के मसीहा कांशीराम का परिनिर्वाण दिवस सोमवार को हापुड़ में कांग्रेसजनों ने मनाया और उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनके आदर्शों व सिद्धांतों पर चलने का संकल्प लिया। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि दलितों के चिंतक कांशीराम ने सदैव दलित समाज के उत्थान के लिए कार्य किया।
कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मिथुन त्यागी के नेतृत्व में नरेश भाटी, आकाश त्यागी, मानवी सिंह, ह्रदय प्रकाश, कुसुम लता, सुबोधी शास्त्री आदि सोमवार को हापुड़ में डा.अम्बेडकर की प्रतिमा पर एकत्र हुए और दलित नेता कांशीराम के चित्र पर पुष्प अर्पित कर अपने-अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए, साथ ही कांग्रेसजनों ने संकल्प लिया कि वे कांशीराम के आदर्शों का अनुसरण करेंगे।
एक फोन पर कराएं सीवर सैप्टिक टैंक की मशीन द्वारा सफाई: 9219695264