कांग्रेसजनों ने महापुरुषों को याद किया
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के कांग्रेसजनों ने सोमवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, लालबहादुर शास्त्री व पूर्व सांसद मसूरिया दीन पासी को उनके जन्म दिवस पर याद कर उन्हें अपने-अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए और उनके आदर्शों व सिद्धांतों पर चलने का संकल्प लिया। कांग्रेस वक्ताओं ने उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होंने समाज में भेदभाद को मिटाने तथा देश को विकास के शिखर पर ले जाने के लिए कार्य किया।
कांग्रेस कमेटी जनपद हापुड़ के जिलाध्यक्ष मिथुन त्यागी की अगुवाई में बड़ी तादाद में कांग्रेसजन सोमवार को नगर पालिका हापुड़ परिसर में स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर एकत्र हुए। कांग्रेसजनों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा तथा लाल बहादुर शास्त्री व भूतपूर्व सांसद पासी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया और श्रद्धासुमन अर्पित किए। जिलाध्यक्ष मिथुन त्यागी ने कहा कि तीनों महापुरुषों ने दलितों, समाज व देश के उत्थान के लिए निस्वार्थ भाव से काम किया। उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता।