बिजली कटौती पर कांग्रेस का गुस्सा फूटा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): उत्तर प्रदेश में विद्युत कटौती व अनियमित आपूर्ति को लेकर मचे हाहाकार से प्रभावित औद्योगिक उत्पादन, पेयजल आपूर्ति व सिंचाई को लेकर जनपद हापुड़ के कांग्रेसजन शनिवार को हापुड़ में कलैक्ट्रेट पर धरना व प्रदर्शन पर उतर आए। इस प्रदर्शन का आह्वान प्रदेश कांग्रेस हाईकमान ने किया था। प्रदर्शनकारी कांग्रेसी विद्युत संकट की समस्या के समाधान की मांग कर रहे थे।
शहर कांग्रेस कमेटी हापुड़ के अध्यक्ष अभिषेक गोयल की अगुवाई में एसपी गौतम,भूतपूर्व विधायक गजराज सिंह, सुरेंद्र सिंह, यशपाल सिंह ढिलौर, अमित सैनी, विक्की शर्मा, आदि कांग्रेस का हाथों में झंडा उठाए हुए शनिवार को नारेबाजी करते हुए कलैक्ट्रेट पहुंचे। कांग्रेसजन बिजली कटौती कम करों के नारे लगा रहे थे।
शहर कांग्रेस कमेटी हापुड़ के अध्यक्ष अभिषेक गोयल ने बताया कि बिजली कटौती को लेकर पूरे सूबे में त्राहि-त्राहि मची है। खेतों में फसलों की सिंचाई, औद्योगिक उत्पादन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है और छात्रों की पढ़ाई पर भी असर पड़ा है। प्रदर्शनकारी कांग्रेस नेताओं ने मांग के समर्थन में एक ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को दिया।
एस. ए. इंटरनेशनल स्कूल में एडमिशन के लिए सम्पर्क करेः 9258003065
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586