नीट परीक्षा में धांधली के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): नीट परीक्षा में कथित धांधली के विरोध में शुक्रवार को हापुड़ में कांग्रेस कार्यकर्ताओँ ने प्रदर्शन कर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने नीट परीक्षा में धांधली के आरोपियों को कड़ा दंड देने की मांग कर रहे थे। कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि नीट परीक्षा में धांधली छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ है। आज के प्रदर्शन का आह्वान उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने किया।
कांग्रेस के जिला प्रभारी पुरुषोत्तम नागर ने कहा कि आए दिन परीक्षाओं में हो रही धांधली व पेपर लीक की घटनाओं से केंद्र सरकार दोषी है और यह मेधावी छात्रों के भविष्य को अंधकार में धकेलना है। कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष मिथुन त्यागी, शहर अध्यक्ष अभिषेक गोयल, जिला प्रभारी पुरुषोत्तम नागर, भूतपूर्व विधायक गजराज सिंह, डा. शोएब, यशपाल, खालिद खान, विक्की शर्मा, गौरव गर्ग राहत चौधरी सहित अनेक कांग्रेसी शुक्रवार को नगर पालिका परिषद हापुड़ के परिसर में स्थित गांधी जी कि प्रतिमा पर एकत्र हुए और प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके बाद कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन करते हुए पुरानी कलैक्ट्रेट पहुंचे और नारेबाजी की। प्रदर्शनकारी कार्यकर्ताओं ने मांग के समर्थन में एक ज्ञापन नायब तहसीलदार को दिया।
LIVGUARD का इन्वर्टर, बैटरी व सोलर पैनल लगवाने के लिए संपर्क करें: 6396202244
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586