हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): एक आरोपी को विशेष सुविधा देने के मामले में पुलिस अधीक्षक ने लापरवाह पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया है। सोशल मीडिया पर न्यायालय ले जाते समय अपराधी को विशेष सुविधा उपलब्ध कराने से संबंधित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई। जांच में यह पाया गया कि उक्त ड्यूटी पर आरक्षी 977 गौरव कुमार (थाना सिम्भावली) मौजूद थे। पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया गया है।
यह है आरोपी:
जनपद हापुड़ के थाना सिंभावली पुलिस ने हत्या के प्रयास में वांछित एक अभियुक्त को सिंभावली पुलिस ने एनएच-9 बाईपास हरोड़ा रोड कट के पास से गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम दानिश पुत्र इस्तेकार निवासी ग्राम रसूलपुर थाना सिंभावली जनपद हापुड़ है।