हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना देहात क्षेत्र के गांव असौड़ा फेस टू में सिपाही की पत्नी का शव फंदे पर लटका मिलने से क्षेत्र में सनसनी मच गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल सिपाही से पूछताछ की जा रही है।
बागपत के थाना बिनौली के गांव रजाड़ा का निवासी मनीष जनपद हापुड़ के बहादुरगढ़ में डायल 112 पर तैनात है। मनीष की शादी करीब 10 साल पहले प्रीति के साथ हुई थी। सिपाही देहात क्षेत्र के गांव असौड़ा फेस-2 में स्थित एक किराए के मकान में 30 वर्षीय पत्नी प्रीति और दो बेटों के साथ रहता है जो सोमवार की सुबह ड्यूटी पर गया हुआ था। शाम के समय जब बच्चे ट्यूशन पढ़ने गए और वापस लौटे तो देखा कि प्रीति का शव पंखे से लटका हुआ है। बच्चों ने जब शोर मचाया तो आसपास मौजूद लोग एकत्र हुए और मनीष को मामले से अवगत कराया। सूचना मिलने पर एएसपी मुकेश चंद्र मिश्र, हापुड़ क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार सिसोदिया, थाना देहात प्रभार निरीक्षक दिलीप सिंह बिष्ट पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
VIDEO: वीर जी मलाई चाप: अब नॉन वेज का स्वाद वेज में : 8266888248, 9634049246