मकान के खम्भों को ध्वस्त कर नाले का निर्माण शुरू
हापुड़, सीमन/रियाज़ अहमद (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के पिलखुवा नगर पालिका परिषद क्षेत्र में नाले पर बने मकान के खम्भों को ध्वस्त कराकर नाले का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। जेसीबी मशीन की मदद से नाले पर बने मकान के खम्भों को ध्वस्त कर यह कार्य शुरू हुआ।आपको बता दें कि सरकारी भूमि को खाली कराने के लिए नगर पालिका परिषद पिलखुवा ने मकान मालिक को कई बार नोटिस दिए थे लेकिन भूमि को कब्जा मुक्त नहीं किया गया। इसके पश्चात जेसीबी मशीन की मदद से सोमवार को मकान के खम्भों को ध्वस्त किया गया।
पिलखुवा के मोहल्ला गढ़ी में स्थित नाले से सद्दिकपुरा समेत आधा दर्जन से अधिक मोहल्लों के गंदा पानी की निकासी होती है। करीब तीन साल पहले इस नाले की सफाई व चौड़ीकरण का कार्य शुरू किया गया था। गढ़ी मोहल्ला स्थित मस्जिद के पास एक व्यक्ति ने नाले की भूमि पर खंबे खड़े कर मकान बना लिया था जिसके कारण नाले के निर्माण का कार्य बीच में रुक गया। पालिका द्वारा कई बार नोटिस देकर भूमि को कब्जा मुक्त करने का निर्देश दिया लेकिन मकान स्वामी ने अतिक्रमण नहीं हटाया। ऐसे में अधिकारी सोमवार को जेसीबी मशीन लेकर पहुंचे और भूमि पर बने मकान के खम्भों को ध्वस्त कर नाले का निर्माण कार्य शुरू कराया।
हापुड़ में बन रहा एम एंड एम प्लाजा, निवेश का बेहतर विकल्प: 9068082168
IIEM Group of Institutions || For Admission Call @ 9837791132