library Photo
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): अवैध निर्माण व अवैध कालोनियों पर आजकल हापुड़-पिलखुवा विकास प्राधिकरण का पीला पंजा तेजी से काम कर रहा है फिर भी कुछ अवैध निर्माण प्राधिकरण की नजर से ओझल है।
जवाहर गंज में स्थित मेडिकल मार्किट के कारण आर्य समाज के सामने जवाहर गंज रोड पर व्यापारिक गतिविधियां तेजी से बढ़ रही है जिस कारण बिना अनुमति के आवासीय भवन, व्यवसायिक भवनों में तब्दील हो रहे है, यानि कि इस मार्ग पर अवैध दुकानें बन रही है।
चित्र में प्रदर्शित एक अवैध दुकान का निर्माण तेजी के साथ बहुमंजिला किया गया है और इसके सामने व बराबर में भी एक लम्बी चौड़ी दुकान बनाई गई है। दुकानों के अवैध निर्माण के कारण इस मार्ग पर यातायात समस्या पैदा हो रही है और सड़क पर वाहनों के खड़ा होने से आए दिन कहासुनी व मारपीट की घटनाएं हो रही है। जवाहर गंज के एक बड़े आवासीय भवन को एचपीडीए की मिलीभगत से रातों रात व्यवसायिक स्थल में बदल दिया गया। लैंडयूज परिवर्तन न होने से सरकार को भारी राजस्व का नुकसान हुआ है। नागरिकों ने मांग की है कि दुकानों के अवैध निर्माण को रोका जाए।
Brainwaves International School में Admission के लिए काल करें: 8279806606
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586