![](https://ehapurnews.in/wp-content/uploads/2024/09/WhatsApp-Image-2024-09-01-at-2.16.20-PM.jpeg)
बैंक के मुख्य गेट के बाहर बाइक खड़ी होने से उपभोक्ता परेशान
हापुड़, सीमन/मोहम्मद आमिर (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के कपूरपुर क्षेत्र के गांव सपनावत में स्थित केनरा बैंक के एलडीएम को ग्रामीणों ने ज्ञापन दिया और मांग की कि बैंक के मुख्य गेट के बाहर बैंककर्मी बाइक के खड़ी ना करें। ऐसा करने से उन्हें आने-जाने में परेशानी होती है। साथ ही बैंक के एटीएम में भी पैसा नहीं होता जिसकी वजह से उन्हें काफी ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ता है। रात में मजबूरन पैसे निकालने वालों को परेशानी होती है। इसी के साथ उन्होंने कहा कि बैंक कर्मी अक्सर फोन पर बात करते हैं लेकिन ग्राहकों को त्वज्जों नहीं देते जिनकी मांग है कि उनकी इन शिकायतों पर गौर किया जाए। इसी संबंध में उन्होंने एक ज्ञापन दिया।
Brainwaves International School में Admission के लिए काल करें: 8279806606