हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): समीप के गांव पटना मुरादपुर बिजली घर पर मंगलवार को चिलचिलाती धूप में जब उपभोक्ता विद्युत बिल जमा कराने पहुंचे तो वे दंग रह गए, क्योंकि बिजली घर पर उपभोक्ताओं के लिए कोई सुविधा उपलब्ध नहीं थी।
सभी उपभोक्ता सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मास्क लगाए हुए थे, परन्तु इस भीषण गर्मी में धूप से बचाव का कोई प्रबंध नहीं था और पेयजल का प्रबंध भी नहीं था जिस कार्यालय में उपभोक्ता के बिजली बिल जमा किए जा रहे थे, उसका मुख्य दरवाजा भी जर्जर था, जो सुरक्षा के लिए खतरा बना था। ग्रामीण उपभोक्ताओं ने धूप से बचाव व पीने के पानी की व्यवस्था की मांग की है।