बृजघाट पर अवैध वसूली के आरोपी ठेकेदार को हटाया
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): पौराणिक तीर्थस्थल बृजघाट पर पार्किंग शुल्क वसूली की आड़ में अवैध वसूली करने के आरोपी ठेकेदार पीयूष भारती के ठेके को जिलाधिकारी ने आदेश पर निरस्त करने के बाद अब नगर पालिका परिषद गढ़मुक्तेश्वर अब स्वयं पार्किंग शुल्क वसूल करेगी। यह वसूली परिषद ने शुरु भी कर दी है।
खास बात यह है कि परिषद ने नवनिर्वाचित चेयरमैन राकेश बजरंगी ने ठेकादार पीयूष भारती को नये टेंडर मांगे बिना ही परिषद के हित में बताते हुए आगे के लिए बढ़ा दिया था, जो अवैधानिक है। पीयूष भारती के विरुद्ध अवैध वसूली करने के आरोप में मुकद्दमा दर्ज है। ठेकेदार के विरुद्ध दर्ज रिपोर्ट की अनदेखी करना चेयरमैन को भारी पड़ सकता है। पीयूष भारती ने बृजघाट पर जगह-जगह बैरीकेट लगा कर पार्किंग शुल्क के नाम पर प्रवेश शुल्क वसूली शुरु कर दी और वह भी निर्धारित शुल्क 30 रुपए के स्थान पर 50 रुपए प्रति वाहन।
फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग आदि, महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457