पिछला भुगतान लेने हेतु पालिका के चक्कर काट रहे है ठेकेदार
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): नगर पालिका परिषद हापुड़ द्वारा ठेकेदारों का भुगतान न होने से ठेकेदार पालिका में कोई कार्य करने का तैयार नही है और भुगतान होने तक ठेकेदारों न कार्य नहीं करने का निर्णय लिया है। ठेकेदार वेलफेयर एसोसिएशन की शनिवार को एक बैठक आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता ज्ञानेंद्र चौधरी न की। बैठक में ठेकेदार श्रीओम सिंहल, हेमराज त्यागी, अमन अग्रवाल आदि उपस्थित थे।
बता दें कि नगर पालिका परिषद हापुड़ की ओर गत कार्यों का करीब 32 करोड़ रुपए बकाया था जिसमें से करीब दस करोड़ रुपए का भुगतान हुआ बताया गया है शेष 22 करोड़ रुपए के भुगतान के लिए ठेकेदार पालिका के चक्कर लगा रहे है। इससे अतिरिक्त पालिका के विभिन्न विभागों में फर्जी बिलों के आधार पर भुगतान लेने वाले भी चक्कर काट रहे है। पालिका की तरफ यह बकाया पिछला है।
ADMISSIONS OPEN: JMS GROUP OF INSTITUTIONS || 7827735874 || 100% PLACEMENT