फंदे से लटका मिला ठेकेदार का शव, परिवार में मचा कोहराम
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव सेहल में ठेकेदार का शव फंदे से लटका मिला जिससे क्षेत्र में सनसनी मच गई। शुक्रवार से ठेकेदार संजीव चौधरी लापता था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी।
48 वर्षीय संजय चौधरी गांव सेहल का रहने वाला था जो कि पिछले शुक्रवार से लापता था। इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। मृत के खेत पर पुलिस पहुंची तो खेत पर लगे नलकूप के बाहर रखी चप्पलों को परिजनों ने पहचान लिया। इसके बाद नलकूप पर बने कमरे में जाकर देखा तो संजीव का शव फंदे से लटका था। इसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू कर दी..
चर्म रोग, गुप्त रोग व एलर्जी के लिए संपर्क करें डॉ शिशिर गुप्ता: 9719123457
अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700