लपी रोग से निबटने हेतु हापुड़ में कंट्रोल रुम स्थापित






Share

लपी रोग से निबटने हेतु हापुड़ में कंट्रोल रुम स्थापित

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में पशुओं में फैलने वाले लपी रोग से निबटने के लिए पशुपालन विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है। कंट्रोल रुम की स्थापना के साथ ही निगरानी टीमें गठित की गई है और पशु चिकित्साधिकारियों की छुट्टी रद्द कर दी गई है। मवेशियों में टीकाकरण को गति दी जा रही है तथा किसानों को जागरूक किया जा रहा है। फिलहाल जनपद हापुड़ में लपी रोड का कोई मामला सामने नहीं आया है।

वर्तमान में प्रदेश के पूर्वी जिलों में पशुओं में लम्पी स्किन डिजीज का प्रकोप जारी है यह एक कि एक वायरल बीमारी होती है जो अधिकतर गौवंशीय पशुओं को प्रभावित करती है। लम्पी स्किन डिजीज में शरीर पर गाँठे बनने लगती है। खासकर सिर, गर्दन, और जननांग के आस पास ये गाँठे बडी होने लगती है और घाव बन जाती है। इसलिए इसे गाँठदार त्वचा रोग भी कहते है। एल. एस. डी. वायरस मच्छरों और मक्खियों जैसे खून चूसने वाले कीडो से आसानी से फैलता है। साथ ही ये दूषित पानी, लार और चारे के माध्यम से भी फैलता है। इस रोग में पशुओं को तेज बुखार, दूध उत्पादन में कमी के साथ पशु में गर्भपात होकर पशु बांझ भी हो जाता है, इस रोग में मृत्युदर 2 से 3 प्रतिशत ही होती है, उचित इलाज एवं सावधानी बरतते हुए 99 प्रतिशत पशुओं को आसानी से बचाया जा सकता है। पश्चिमी उ०प्र० के जिलों में गतवर्ष सितम्बर माह में इस रोग ने 50 हजार से अधिक पशुओं को प्रभावित किया था । जनपद हापुड़ में इस रोग से लगभग 1623 गौवंश प्रभावित हुए थे तथा 18 से अधिक गौवंश की इस रोग से मृत्यु हुई थी। गतवर्ष जिला प्रशासन के नेतृत्व में पशुपालन विभाग, पंचायती राज विभाग व अन्य सहयोगी विभागों के समन्वय से गोवंशीय पशुओं का व्यापक टीकाकरण करने व रोग के प्रसार को रोकने हेतु फोगिंग, डिसन्फेक्शन, चीचडीनाशक दवा वितरण आदि कार्यों से गौवंश को वृहद हानि से बचा लिया गया था। जिलाधिकारी हापुड़ ने पूर्वी उत्तर प्रदेश में फैल रहे रोग के दृष्टिगत जनपद के पशुपालन विभाग को एलर्ट मोड पर रहने हेतु निर्देशित करते हुए मुख्य पशु चिकित्साधिकारी हापुड से अब तक की तैयारियों व टीकाकरण, सर्विलेंस आदि की गहन समीक्षा की। उनके द्वारा बताया गया कि जनपद में इस वर्ष 20000 गौवंश को LSD की रोकथाम हेतु गोट पोक्स वैक्सीन लगाये जाने के लिए वैक्सीन प्राप्त हुई थी, जिसके सापेक्ष अब तक 7503 गौवंश को LSD का टीका लगाया जा चुका है जनपद में संचालित गौ आश्रय स्थलों में LSD टीकाकरण कराया जा चुका है तथा जनपदीय सीमावर्ती ग्रामों में रिंग वैक्सीनेशन मोड में टीकाकरण कराया जा रहा है। जनपद में रोग सर्विलेंस हेतु चार वि०स० में पशु चिकित्साधिकारियों के नेतृत्व में 8 टीमों गठन करते हुए प०च० सदर हापुड़ पर कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है जिसका मो0नं0 7534988655 हैं, जोकि प्रातः 8 बजे से सांय बजे तक संचालित रहेगा। डी०पी०आर०ओ० के माध्यम से सभी ग्राम प्रधानों को इस सम्बन्ध में अवगत कराया जा रहा है कि यदि उनके ग्राम में एल०एस०डी० रोग ग्रस्त पशु दिखायी दे तो तत्काल कन्ट्रोल रोम ( 7534988655) अथवा मुख्य पशु चिकित्साधिकारी हापुड को उनके मो0न0 7302687519 पर सूचित करें। वर्तमान में जनपद में कोई भी पशु रोग से प्रभावित नही है, पशुपालकों को किसी प्रकार के घबराने की आवश्यकता नही है। पशुपालकों को रोग की जानकारी प्राप्त करने हेतु निकटवर्ती पशु चिकित्सालयों से सम्पर्क करते हुए टीकाकरण व चिकित्सा आदि के बारे में जानने हेतु आहवान करते हुए जिलाधिकारी हापुड़ ने शासन के निर्देशों के क्रम में अग्रिम आदेशों तक पशुपालन विभाग के सभी पशु चिकित्साधिकारी को बिना अवकाश स्वीकृत कराये मुख्यालय न छोडने तथा क्षेत्र में उपलब्धता सुनिश्चित रखने के निर्देश दिये है।

VIDEO: वीर जी मलाई चाप: अब नॉन वेज का स्वाद वेज में : 8266888248, 9634049246

  • Related Posts

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

    Share

    Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…

    Read more

    लोगोंं ने थालियां बजाकर चिकित्सकों के प्रति हमदर्दी जताई

    Share

    Share हापुड़, सीमन : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर जनता कफ्र्यू के दौरान रविवार की शाम को ठीक पांच बजे लोगों ने अपने-अपने घरों के बाहर घंटे-घडियाल व थालियां बजाकर उन लोगोंं के प्रति अपनी शुभकामनाएं व्यक्त की जो निस्वार्थ भाव से कोरोना पीडि़तों की सेवा में लगे हंै। इससे पूर्व लोगों ने अपने-अपने आवास पर हवन पूजन किया।      रविवार की शाम को पांच बजने से पूर्व लोग घंटे-घडिय़ाल,थालियां व घंटी लेकर घरों के मुख्य दरवाजों व बालकनियों में खड़े हो गए और बड़ी बेसब्री से पांच बजने का इंतजार करने लगे जैसे ही इंतजार की घडिय़ां समाप्त हुई तो लोग करतल ध्वनि के साथ घंटे-घडिय़ाल व तालियां आदि बजाने लगे और भारत माता की जय के नारों से इलाका गूंज गया। सबसे बड़ा अद्भूत नजारा तो जवाहर गंज, आर्य नगर में देखने को मिला। जहां बड़ी तादाद में लोग सड़कों पर उतर आए और पंक्ति बंद्ध होकर थालियां बजाने लगे। लोगोंं ने चिकित्सकों व अन्य समाजसेवियों के प्रति अपनी शुभकामनाएं व्यक्त की।हापुड़ में लोग थालियां बजाते हुए। (छाया:सीमन) Related posts:हापुड़ में कैंटर और रोडवेज़ की भिड़ंत, रेलिंग तोड़ नीचे आ गिरी बसप्रतिबंधित पेड़ों का अवैध कटान करने के मामले में आरा मशीन समेत तीन गिरफ्तारहापुड की सिख संगत ने की एक बेटी की शादी में मददOriginally posted 2020-03-22 12:26:17.

    Read more

    Dhaulana News । धौलाना न्यूज़

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
    error: Content is protected !!